महाराष्ट्र में 20 साल बाद शिवसेना का राज, कांग्रेस- NCP के साथ महाविकास अगाड़ी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम को बाद आखिरकार गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शिवाजी पार्क में एक समारोह में शिवाजी महाराज को नमन करते हुए उद्धव ने मराठी भाषा में शपथ ली है। बता दें कि वह ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं। उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के 18वें और ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। सूत्रों के मुताबिक इसका पूरा फॉर्मूला तय है कि किस दल को कितने मंत्री पद मिलेंगे। 


ठाकरे के बाद कांग्रेस के नितिन राउत और बाला साहेब थोराट, एनसीपी के छगन भुजबल, महाराष्ट्र में विधान परिषद के सदस्य सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल और महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने मंत्री पद की शपथ ली।


शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम व वरिष्ठ नेता पहुंचे। समारोह में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी पहुंचे। यहां तमिलनाडु से डीएमके चीफ एमके स्टालिन और डीएमके नेता टी आर बालू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल यहां पहुंचे, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी यहां नजर आए, उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और पुत्र अनंत अंबानी के साथ पहुंचे


Popular posts
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने  कौशल सतरंग, मुख्यमंत्री अपरेन्टिससिप प्रमोशन स्कीम एवं युवाहब  कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध
Image
रात में पूरे परिवार ने खाई थी पूड़ी-सब्जी, पांच लोग अगले दिन शाम तक रहे बेहोश
Image
दिल्ली से आने वाली घटनाओं एवं हृदय विदारक तस्वीरों से विचलित ना होकर, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे
Image
एस बैंक में निकासी की सीमा तय किये जाने के बाद खाताधारकों में घोर निराशा
Image
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शतप्रतिशत राजस्व प्राप्ति के लिए आबकारी