विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बरिया पट्टी गांव में रविवार को पूरे दिन एक परिवार के पांच लोग अचेत रहे। दोपहर में इनमें से एक की नींद खुली तो पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई। सभी का इलाज दुदही सीएचसी में चल रहा है। मामला फूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा है। इस परिवार के 6 लोगों ने शनिवार की रात एक साथ पूड़ी सब्जी खाया था।
विशुनपुर बरिया पट्टी के बहपुरवा बड़का टोला निवासी चंद्रिका यादव के घर में शनिवार की रात में पूड़ी सब्जी बना था। खाना पकाने के लिए पहले प्रयोग किए जा चुके तेल में से बचे तेल का उपयोग किया गया। इस भोजन को चंद्रिका (60), कुंती (56), रिंकू (28), तूफानी (18), मंजेश (7) और रामजीत (15) ने खाया। रविवार को दिन में करीब 12 बजे रामजीत की नींद खुली तो सभी लोगों को बेहोश देखा और जगाने का प्रयास किया। रामजीत ने किसी मेडिकल स्टोर्स से दवा खरीद कर सभी को खिलाया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ।
रविवार को शाम करीब 6 बजे यह बात उसने पड़ोसियों को बताई। पड़ोसियों ने सभी को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात आरबी चौहान, जनमेजय सिंह, जय सिंह रमेश प्रसाद आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने उपचार शुरू किया।कुछ देर बाद सभी की हालत में सुधार हुआ।
रामजीत ने बताया कि घर मे तीन दिन पहले मिठाई बना था। उसी बचे तेल में पूड़ी सब्जी बनाकर खाने के बाद सभी लोग अचेत हो गए थे। फार्मासिस्ट आर बी चौहान ने बताया कि हालत में सुधार है। फूड प्वाइजनिंग के चलते लोग बीमार पड़े हैं।