रात में पूरे परिवार ने खाई थी पूड़ी-सब्जी, पांच लोग अगले दिन शाम तक रहे बेहोश

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बरिया पट्टी गांव में रविवार को पूरे दिन एक परिवार के पांच लोग अचेत रहे। दोपहर में इनमें से एक की नींद खुली तो पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई। सभी का इलाज दुदही सीएचसी में चल रहा है। मामला फूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा है। इस परिवार के 6 लोगों ने शनिवार की रात एक साथ पूड़ी सब्जी खाया था।



विशुनपुर बरिया पट्टी के बहपुरवा बड़का टोला निवासी चंद्रिका यादव के घर में शनिवार की रात में पूड़ी सब्जी बना था। खाना पकाने के लिए पहले प्रयोग किए जा चुके तेल में से बचे तेल का उपयोग किया गया। इस भोजन को चंद्रिका (60), कुंती (56), रिंकू (28), तूफानी (18), मंजेश (7) और रामजीत (15) ने खाया। रविवार को दिन में करीब 12 बजे रामजीत की नींद खुली तो सभी लोगों को बेहोश देखा और जगाने का प्रयास किया। रामजीत ने किसी मेडिकल स्टोर्स से दवा खरीद कर सभी को खिलाया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ।

रविवार को शाम करीब 6 बजे यह बात उसने पड़ोसियों को बताई। पड़ोसियों ने सभी को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात आरबी चौहान, जनमेजय सिंह, जय सिंह रमेश प्रसाद आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने उपचार शुरू किया।कुछ देर बाद सभी की हालत में सुधार हुआ। 

रामजीत ने बताया कि घर मे तीन दिन पहले मिठाई बना था। उसी बचे तेल में पूड़ी सब्जी बनाकर खाने के बाद सभी लोग अचेत हो गए थे। फार्मासिस्ट आर बी चौहान ने बताया कि हालत में सुधार है। फूड प्वाइजनिंग के चलते लोग बीमार पड़े हैं।


Popular posts
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने  कौशल सतरंग, मुख्यमंत्री अपरेन्टिससिप प्रमोशन स्कीम एवं युवाहब  कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध
Image
फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे कबीर की हत्या का मामला : कानून मंत्री
Image
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए मिनि‍मम बैलेंस चार्ज का झंझट खत्‍म
Image
दिल्ली से आने वाली घटनाओं एवं हृदय विदारक तस्वीरों से विचलित ना होकर, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे
Image