बैंक में लूट केस में कोतवाल सहित चार सस्पेंड


आईसीआईसीआई बैंक में दिन दहाड़े दुस्साहसिक तरीके से लूट की घटना को लेकर आखिरकार कोतवाल पर गाज गिर ही गई। शनिवार सुबह आईजी के निर्देश पर एसपी हेमराज मीणा ने हाल में ही तैनात इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही चौकी प्रभारी रोडवेज और कोतवाली के चीता मोबाइल  दो सिपाही भी सस्पेन्ड किए गए हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे कड़ी चौकसी के बीच बाइक सवार बदमाशों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया।

अयोध्या के विवादित ढांचे के विध्वंस की बरसी के दिन छह दिसंबर की संवेदनशीलता के बीच उस वक्त जिले की सबसे बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया जब चप्पे-चप्पे पर चौकसी का दावा किया गया था। मौके पर पहुंचे एडीजी दावा शेरपा और आईजी आशुतोष कुमार ने कोतवाली पुलिस की लापरवाही संज्ञान में लिया था।


Popular posts
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने  कौशल सतरंग, मुख्यमंत्री अपरेन्टिससिप प्रमोशन स्कीम एवं युवाहब  कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध
Image
रात में पूरे परिवार ने खाई थी पूड़ी-सब्जी, पांच लोग अगले दिन शाम तक रहे बेहोश
Image
दिल्ली से आने वाली घटनाओं एवं हृदय विदारक तस्वीरों से विचलित ना होकर, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे
Image
एस बैंक में निकासी की सीमा तय किये जाने के बाद खाताधारकों में घोर निराशा
Image
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शतप्रतिशत राजस्व प्राप्ति के लिए आबकारी