आईसीआईसीआई बैंक में दिन दहाड़े दुस्साहसिक तरीके से लूट की घटना को लेकर आखिरकार कोतवाल पर गाज गिर ही गई। शनिवार सुबह आईजी के निर्देश पर एसपी हेमराज मीणा ने हाल में ही तैनात इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही चौकी प्रभारी रोडवेज और कोतवाली के चीता मोबाइल दो सिपाही भी सस्पेन्ड किए गए हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे कड़ी चौकसी के बीच बाइक सवार बदमाशों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया।
अयोध्या के विवादित ढांचे के विध्वंस की बरसी के दिन छह दिसंबर की संवेदनशीलता के बीच उस वक्त जिले की सबसे बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया जब चप्पे-चप्पे पर चौकसी का दावा किया गया था। मौके पर पहुंचे एडीजी दावा शेरपा और आईजी आशुतोष कुमार ने कोतवाली पुलिस की लापरवाही संज्ञान में लिया था।
बैंक में लूट केस में कोतवाल सहित चार सस्पेंड