घटना में शामिल सभी आरोपी भेजे जाएंगे जेल
कबीर तिवारी के परिवार को दिलाऊंगा इंसाफ
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने परिवार को दी सांत्वना
महराजगंज (बस्ती)। बेटे को मारने की साजिश पहले से हो रही थी, लेकिन पुलिस मामले को हल्के में लेती रही। इतना कहकर छात्र नेता कबीर तिवारी के बड़े पिता शिव प्रसाद तिवारी विधायी न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री बृजेश पाठक के सामने फफक पड़े। माहौल गमगीन हो गया। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी आरोपी जेल भेजे जाएंगे। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाकर हत्यारे को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे कबीर तिवारी के गांव कप्तानगंज के ऐंठी पहुंचे। उनके साथ बस्ती के भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी, क्षेत्रीय विधायक सीपी शुक्ल तथा तमाम भाजपा नेता रहे। मंत्री के पहुंचने से पहले ही गांव में भीड़ जुट गई थी। कानून मंत्री सबसे पहले स्व. कबीर तिवारी के बड़े पिता शिव प्रसाद तिवारी से मिले। बड़े पिता ने मंत्री से बस्ती पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि कबीर को जान से मारने की बहुत दिनों से साजिश रची जा रही थी। एसपी ने घटना के बाद भी मामले को हल्के से लिया। पूरे मामले की विवेचना, हत्या आरोपियों और साजिश रचने वालों को बेनकाब करने की मांग की। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द चार्ट शीट लगवाकर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि बस्ती ने युवा नेता को खो दिया है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। कबीर के हत्या आरोपियों को ऐसी सजा मिलेगी जो पूरा समाज याद रखेगा। इस दौरान भाजपा नेता प्रमोद पांडेय ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराध बढ़ रहा है। पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। मंत्री ने भरोसा दिलाते कहा कि सारे प्रकरण की जांच कराकर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने मां सुभावती देवी से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही। मंत्री के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी पर दर्ज हो 120 बी का मुकदमा: सांसद
प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक के साथ मौजूद रहे भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में कड़ी कार्रवाई कराने की बात कही। सांसद ने कहा कि कबीर तिवारी की हत्या के बाद भी एसपी सक्रिय नहीं हुए। उन्होंने जनता की ओर से पकड़े गए शूटरों से कड़ाई से पूछताछ तक नहीं की। न ही मामले को गंभीरता से लिया। फोन करने के बाद एसपी कोतवाली पहुंचे। उनके कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट होता है कि यह साजिश है। सांसद हरीश ने कहा कि एसपी पर भी 120 बी का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे कबीर की हत्या का मामला : कानून मंत्री